Crime story news ऋषिकेश। हरिद्वार राजमार्ग पर गढ़ी रोड श्यामपुर के पास एचपी पेट्रोल पंप में सीएनजी का पाइप फटने की घटना सामने आई। घटना को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पंप के कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एनएच- 94 पर गढ़ी रोड के पास एचपी के पेट्रोल पंप पर अचानक सीएनजी का पाइप फटने की घटना हुई। वही मौके पर श्यामपुर चौकी से पुलिस टीम भी पहुंची। आसपास स्थित मकानों में निवास कर रहे लोग भी काफी भयभीत हो गए। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। श्यामपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना करीब तीन बजे की है, चौकी में सूचना मिली कि सीएनजी पंप रिफिल करते हुए, तेज प्रेशर के कारण पाइप फट गया, इससे धुआं उठने लगा। घटनाक्रम को देखते हुए कर्मचारियों ने फायर को सूचना दी, हालांकि कर्मचारियों ने स्वयं ही घटना पर काबू पा लिया।