Crime story news हल्द्वानी। पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह मनकोटी के पुत्र नरेश मनकोटी ने यूपीएससी की सेंट्रल पुलिस फ़ोर्स की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में एआईआर- 84 प्राप्त कर सफलता पाई है। नरेश मूलरूप से बागेश्वर जिले के मल्लाकोट असौं के रहने वाले हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दर्पण चिल्ड्रन गार्डन स्कूल हल्द्वानी व 10वीं-12वीं की पढ़ाई नैनी वैली स्कूल काठगोदाम से पूरी हुई। जबकि उसने उच्च शिक्षा रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से ग्रहण की है।