Crime story news रुड़की।  ऊर्जा निगम की टीम ने छापा मारकर 20 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। ऊर्जा निगम के एसडीओ वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम लाठरदेवा शेख,नगला कुबड़ा, खाताखेड़ी में विभागीय टीम द्वारा छापा मारकर बिजली चोरी करते हुए 20 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। लाठरदेवा शेख निवासी अख्तर, इरफान, अकील, नाजिम, जुल्फिकार, इकबाल, गुफरान, मुर्तजा, इसरार, सलीम, अब्दुल बहाव, सत्तार तथा खाताखेड़ी निवासी असलम, तसव्वर, इस्तकार व नगला कुबड़ा निवासी सुलेमान, नहिदुल हसन, अमजद व दिलशाद विद्युत लाइन पर केबल डाल कर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। ऊर्जा निगम की टीम में विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह, हीरामणि, एसडीओ अक्षय कपिल तथा जेई जंबल सिंह, जेई सतीश शामिल थे। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि उक्त 20 लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *