Crime story news रुड़की। निवर्तमान जिपं सदस्य देवयानी सिंह ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित कुल 21 सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया। इनमें 12 सड़कें लोनिवि लक्सर व नौ लोनिवि रुड़की को बनानी हैं। राज्य सेक्टर से करीब नौ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने पिछले दिनों क्षेत्र की करीब तीस सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इनमें से 21 सड़कों के निर्माण को शासन ने हाल ही में राज्य योजना से स्वीकृति दी थी। शनिवार को उनकी पत्नी देवयानी सिंह ने खानपुर के जोगावाला, दाबकी खेड़ा, गिद्धावाली, बालावाली, भारूवाला, टांडा जलालपुर, पासापुर, खेड़ी खुर्द, चंदपुरी कलां , तुगलपुर, तुगलपुर खालसा, ब्राहमणवाला, धर्मुपुर, अकौढा औरंगजेबपुर तथा ढंडेरा, नगला इमरती, लंढौरा में सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया उन्होंने दावा किया कि खानपुर की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे और भी अधिक लगन के साथ क्षेत्र का विकास कराएंगी। इस दौरान उनके साथ दिव्य प्रताप सिंह, प्रधान विरेंद्र सिंह, सचिन चौधरी, अर्जुन सिंह, सुंदर चौधरी, संजय प्रधान, जोगेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।