1. Crime story news नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र में शनिवार को एक और गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। वन विभाग की टीम ने उसे रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में अब तक सात गुलदार कैद हो चुके हैं।ज्योलीकोट क्षेत्र में बीते दो माह के भीतर गुलदार ने दो बच्चों समेत पांच लोगों पर हमला किया है। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार पकड़ने को आसपास के जंगलों में पिंजरे लगाए हैं।जिनमें अब तक सात गुलदार फंस चुके हैं। ज्योलीकोट क्षेत्र के रेंजर भोपाल सिंह ने बताया कि दो माह के भीतर चोपड़ा गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में पिंजरे लगाए थे। जिनमें अब तक सात गुलदार कैद हो चुके हैं। इसमें से दो गुलदार नैनीताल जू, जबकि एक रामनगर ढेला रेस्क्यू सेंटर में है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। दो गुलदारों को कॉर्बेट पार्क के जंगलों में छोड़ दिया है। शनिवार को पकड़े गुलदार की स्थिति भी बेहतर है, जिसे उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कॉर्बेट जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *