Crime story news विकासनगर। शनिवार और रविवार को क्षेत्र में हुई बारिश और बर्फबारी से जहां किसान बागवानो को राहत मिली है, वहीं पशु पालकों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दो दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते पशुपालकों को पशुओं के लिए घास, चारा पत्ती, चरान, चुगान की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऊंचाई वाले गांव कथियान, डागूठा, पटियूड, ऐठान, भूनाड, डिरनाड, भूठ, हरटाड, छजाड, लोहारी, लोखंडी, गोरछा, पिगूवा, चौरीलानी, पयूनल आदि गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। त्योहार पर बर्फबारी से ग्रामीण बाजार में खरीदारी को बड़ी मुश्किल से पहुंच रहे हैं। कड़ाके की सर्दी से ग्रामीणों को खासी दिक्कत हो रही है। डागूठा के कीरत सिंह, रतन सिंह, जगत सिंह,आदि ने बताया कि गांव से कथियान बीस किलोमीटर बर्फ में चल कर त्योहार के सामान की खरीदारी करनी पड़ी। कई गांवों के लोगों को लिंक रोड बन्द होने से त्योहार का समान लेने के लिए बर्फ में जाने को मजबूर होना पड़ा वहीं पशु पालक दीवान सिंह,व दौलतराम ने बताया कि दो दिन से भेड़-बकरी गोशालाओं में बंद हैं। उनके लिए घास, पत्ती, चरान, चुगान की व्यवस्था करने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।