Crime story news ऋषिकेश। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रकाशोत्सव में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारों में माथा टेककर अरदास की। रविवार को लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव पर अरदास और शबद कीर्तन हुआ। गुरु साहिब का अखंड पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में पहुंचकर माथा टेका। गुरुमेल सिंह ने कथावाचन किया। गुरुद्वारे के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने कहा कि प्रकाशोत्सव पर 29 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक प्रतिदिन प्रात: 5:15 बजे प्रभातफेरियां निकाली गईं। इसके साथ ही गुरु साहिब का अखंड पाठ भी किया गया। कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *