हरिद्वार। गढ़वाल मण्डल आयुक्त सुशील कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था तथा शान्ति-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक के दौरान गढ़वाल मण्डल आयुक्त सुशील कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मतदान स्थलों में प्रवेश तथा निकास की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। मास्क, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाये। मतदेय स्थलों में मानकों के अनुसार पानी, बिजली, मेडिकल किट तथा दिव्यांगों के लिये रैम्प आदि की सुविधायें शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाएं। सभी चिह्नित महिला बूथों में कैण्टीन सहित हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए मानव संसाधन रिजर्व में भी होना चाहिये ताकि आवश्यकता पड़ने पर मानव संसाधनों की कमी न पड़े तथा इसके लिये योजना तैयार कर लें। मण्डलायुक्त ने कोविड-19 तथा आपदा प्रबन्धन की गाइडलाइन का उल्लेख करते हुये कहा कि बिना मंजूरी के कोई भी रैली आयोजित नहीं होगी, नामांकन के समय केवल दो गाड़ियोंं के इस्तेमाल की इजाजत होगी तथा डोर-टू-डोर कैम्पेन में पांच लोगों से अधिक नहीं होने चाहिये। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों की सीमायें हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लगती हैं। उन जिलों के अधिकारियों से बैठकें की जा रही हैं तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर पांच से अधिक पोलिंग बूथ हैं, ऐसे मतदान केन्द्रों के लिये कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुये विशेष योजना बनाई गयी है।