नरेंद्रनगर –वनाग्नि की घटनाएं बेहद गंभीर चिंता का विषय है ,लेकिन यह भी सत्य है कि अधिकांश वनाग्नि की घटनाएं मानवजनित ही होती है,जिसके पीछे मुख्य कारण वनों के प्रति जानकारी का अभाव, ऐसे में वन विभाग समय– समय पर गोष्ठियां जनजागरूकता कार्यक्रम करवाकर जागरूकता फैलता रहा है,इसी क्रम में आज नरेंद्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती द्वारा विभिन्न नए-नए तरीकों से स्थानीय निवासियों को वनाग्नि रोकथाम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
शिवपुरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी, विवेक जोशी ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर मोबाईल टीम द्वारा स्थानीय भाषा में वनाग्नि रोकथाम हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से वनों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है,
इसी कड़ी में आज श्रीदेव सुमन संस्कृतिक कला मंच के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज, जाजल एवं राजकीय इंटर कॉलेज फकोट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक एवं गीतों द्वारा वनाग्नि के दुष्प्रभाव को उजागर किया गया एवं वनों को आग से बचाने की अपील की गई। इस कलामंच की ओर से रवि गुसाईं एवं विपिन जड़धारी उपस्थित रहे। रवि गुसाईं द्वारा गीतों के माध्यम से भी वनों को आग से बचाने की अपील की गई।इस दौरान राजेन्द्र सिंह कण्डारी, वन दरोगा, निधि असवाल, वन बीट अधिकारी, फकोट एवं जाजल विद्यालय के प्राचार्य, अन्य अध्यापक-अध्यापिकाऐं एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।