वनाग्नि सुरक्षा की तैयारियों को लेकर रंजन कुमार मिश्रा, प्रमुख वन संरक्षक द्वारा नरेन्द्रनगर वन प्रभाग में वनाग्नि नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण किया, उनको टिहरी गढ़वाल का वनाग्नि सुरक्षा कार्यों का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। रंजन कुमार मिश्रा द्वारा नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के अन्तर्गत शिवपुरी एवं नरेन्द्रनगर रेंज में क्रू-स्टेशनों एवं कुंजापुरी रिपीटर सेट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने क्रू-स्टेशनों में तैनात विभिन्न उपकरणों का परखा एवं क्रू-टीम से वार्तालाप किया। उन्होंने ने कहा कि वन विभाग फायर सीजन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। वन विभाग द्वारा समयान्तर्गत विभिन्न जन-जागरूकता अभियान द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से वन विभाग का सहयोग करने हेतु आग्रह किया। इस दौरान उपस्थित जीवन मोहन दगड़े, प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग ने बताया कि नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के अन्तर्गत 69 क्रू-स्टेशन स्थापित किए गए हैं जिन्हें यथासम्भव उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं।
इस दौरान किशोर नौटियाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर उप वन प्रभाग, अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, देवप्रयाग उप वन प्रभाग, विवेक जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, शिवपुरी/नरेन्द्रनगर रेंज एवं अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे।