Crime story news रुड़की।  जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कोविड के बढ़ते संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। शुक्रवार को सीएमओ हरिद्वार डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह नारसन सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में बेहतर साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पताल में और अधिक बेड की व्यवस्था किए जाने की बात कही। अभी अस्पताल में 30 बेड मौजूद है। सीएमओ ने फार्मेसी, लेबर रूम, इमरजेंसी आदि सुविधाओं को लेकर भी अस्पताल स्टॉफ को दिशा-निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *