Crime story news रुड़की। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। कलियर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को जिला बदर करते हुए दो अन्य के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई की है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ कलियर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने जिला बदर एवं गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई के साथ कई को पाबंद करने की कार्रवाई की है। पुलिस अब तक 55 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई कर चुकी है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सलमान पुत्र नसीम निवासी कलियर और भोला उर्फ विनोद पुत्र तुंगल निवासी रहमतपुर के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। साथ ही कुर्बान पुत्र शकील निवासी कलियर और सिराज पुत्र रहमान निवासी बंदा रोड माहीग्रान रुड़की हाल निवासी कलियर के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई की गई है।