Crime story news रुड़की। दो दिन में लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने पर उन्हें जब्त किया जाएगा। पुलिस ने इस बारे में चेतावनी दे दी है। चुनाव आचार संहिता के चलते लाइसेंसी हथियारों को पुलिस कोतवाली में तथा पंजीकृत दुकानों में जमा करवाने के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस की ओर से हथियार धारकों से फोन के माध्यम से भी बात की जा रही है अभी तक कुछ लोगों की ही बंदूकें जमा हो सकी है। ज्यादातर लोगों ने बंदूके जमा नहीं की है। अगर कोई यह हथियार जमा नहीं करवाता है तो पुलिस उन हथियारों को भी घर जाकर जब्द करेगी और मामला भी दर्ज करेगी। वहीं, कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने हथियार जमा करवाने के लिए दो दिन का वक्त दिया है। अगर हथियार को जमा नहीं किया तो घर जाकर उनके हथियारों को जब्त किया जाएगा। साथ ही मामला भी दर्ज किया जाएगा।