रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कांस्टेबल नीरज गुलेरिया और विपेंद्र रावत क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। रात के वक्त ढंडेरा फाटक के पास लाल कुर्ती की ओर एक संदिग्ध जाता दिखाई दिया था। तलाशी के दोरान पुलिस ने राकेश कुमार निवासी मिलाप नगर गोलभट्टा के पास कट्टे से 48 देसी शराब के पव्वे बरामद किए है।