Crime story news चमोली। विधानसभा चुनाव नामांकन के पहले दिन चमोली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कोई नामांकन नहीं हुआ। शुक्रवार को नामांकन के 8 फार्म बिके। पहले दिन सबसे अधिक प्रपत्र बदरीनाथ विधान सभा सीट के लिये 6 नामांकन प्रपत्रों की खरीद हुई। कर्णप्रयाग विधानसभा सीट के लिये 2 नामांकन प्रपत्र खरीदे गये। जबकि थराली विधान सभा सीट के लिये पहले दिन कोई नामांकन प्रपत्र नहीं खरीदे गये। विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि प्रक्रिया शुरू होते ही जिला मुख्यालय में नामांकन परिसर कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं। निश्चित कार्य और निर्धारित संख्या में ही लोगों को अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कोविड नियमों के पालन पर भी जोर दिया जा रहा है। चमोली की तीनों विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया संपन्न करने हेतु जिला कार्यालय गोपेश्वर परिसर में बदरीनाथ विधानसभा के लिए मुख्य भवन कक्ष संख्या 6, कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए कक्ष संख्या 15 तथा थराली विधानसभा के लिए जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष आरक्षित किया गया है।