कर्णप्रयाग में सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
चमोली। विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को यहां फ्लैग मार्च निकाला। नामांकन के पहले दिन यहां पुलिस के जवानों ने शांतिपूर्वक मतदान और कोविड नियमों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की। सीओ विमल प्रसाद और थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक चित्रगुप्त, चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी सहित पीएसी, आईटीबीपी और पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया।