रुडकी। पुलिस ने मारपीट और गाली गलौज के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर निवासी विशाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार करीब 6 बजे क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसकी पुत्री ने उसके घर मे घुसकर उसकी बहन और घर मे मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मां बेटी के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।