रुडकी।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने यूपी से जुड़े देहात के संपर्क मार्गों पर भी चौकसी बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अराजक तत्वों से निपटने के लिए बॉर्डर एरिया पर 6 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। जल्द इसमें फोर्स की तैनाती की जाएगी। यूपी के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा नारसन इलाके को जोड़ती है। चुनाव आदि के समय आशंका रहती है कि गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्व अपनी एंट्री यहीं से कर सकते हैं। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अभी तक केवल हाईवे के रास्ते से आने वाले वाहनों की ही जांच पड़ताल की जा रही थी। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए यूपी की  सीमा से जुड़े मार्गों के लिए 6 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें खेड़ा जट, सकौती, बूढ़पुर-शकरपुर, गंग नहर मोहम्मदपुर झाल आदि शामिल है। चुनाव के दौरान अवैध हथियार शराब या अवैध धन मिलता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन सभी चेकिंग प्वाइंट पर जवानों के ठहरने की व्यवस्था के इंतजाम लगभग पूरे कर दिए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *