नई दिल्ली । क्रिकेटर सुरेश रैना से जुड़ी एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता का निधन हो गया है। उनके पिता त्रिलोक रैना पिछले लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनका इलाज भी अस्पताल में किया जा रहा था लेकिन आज उनका निधन हो गया है। उन्होंने गाजियाबाद में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने रैना के पिता के निधन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता त्रिलोक चंद्र रैना भारतीय सेना में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सेवाएं दे चुके हैं। उनका पैतृक गांव जम्मू-कश्मीर के रैनावारी में जाना जाता है। 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद त्रिलोक चंद्र रैना गांव छोडक़र गाजियाबाद शिफ्ट हो गए थे। उनके निधन पर रैना के परिवार वालों से मिलने के लिए उनके रिश्तेदार आवास पर पहुँच रहे है। अभी तक रैना की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है