कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती जीजा के दोस्त से परेशान होकर गंगनहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे गंगनहर से बाहर निकाला। किशोरी के स्वजन ने आरोपित के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कुछ समय पहले अपनी दो लड़कियों की शादी मुजफ्फरनगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले परिवार के दो युवकों से की थी। उसके एक दामाद के दोस्त का ग्रामीण के यहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसने ग्रामीण की 14 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर उसके अश्लील फोटो बना लिए। इन अश्लील फोटो के जरिये वह किशोरी पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था जब किशोरी ने शादी से इन्कार किया तो उसने उसकी अश्लील फोटो उसके घरवालों को दिखाने और इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर शुक्रवार शाम किशोरी गंगनहर नए पुल पर पहुंची और वहां से गंगनहर में कूद गई। आसपास के लोगों ने किशोरी को गंगनहर में कूदते देख शोर मचा दिया। इसके बाद कुछ व्यक्ति उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद गए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर किशोरी को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद स्वजन भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में शनिवार को किशोरी के स्वजन ने कलियर थाना पहुंचकर दामाद के दोस्त के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *