क्राइम स्टोरी न्यूज़ : यूक्रेन में फंसे मंगलौर क्षेत्र के तीन छात्र सकुशल घर लौट आए हैं। छात्रों के युद्ध क्षेत्र से सकुशल लौटने पर स्वजन ने राहत की सांस ली है। यूक्रेन से लौटे दो छात्र हंगरी और एक छात्र रोमानिया में पिछले पांच दिन से फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे
मंगलौर: यूक्रेन में फंसे मंगलौर क्षेत्र के तीन छात्र सकुशल घर लौट आए हैं। छात्रों के युद्ध क्षेत्र से सकुशल लौटने पर स्वजन ने राहत की सांस ली है। छात्र अरीब अंसारी और शुभम देशवाल पिछले पांच दिन से हंगरी में रुके थे, जबकि नूर आलम रोमानिया में फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। रविवार देर रात को तीनों छात्र मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से उन्होंने जौलीग्रांट के लिए फ्लाइट ली। यूक्रेन में एमबीबीएस पंचम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र अरीब अंसारी ने बताया कि वह पिछले पांच दिन से हंगरी में रुके हुए थे। हंगरी में हजारों की संख्या में भारतीय छात्र रुके हैं, जो धीरे-धीरे भारत वापस आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से छात्रों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। छात्र और उनके पिता जमीर हसन अंसारी ने भारत सरकार का आभार जताया। वहीं गदरजुड़ा निवासी छात्र शुभम देशवाल ने बताया कि यूक्रेन से करीब 32 घंटे बस से सफर करने के बाद वह 28 फरवरी को हंगरी बार्डर पर पहुंच गए थे। यहां से वह एक मार्च को हंगरी के एक होटल में रुक गए थे। इसके बाद फ्लाइट मिलने तक वह हंगरी में ही इंतजार करते रहे। रविवार देर रात उन्हें फ्लाइट मिल गई और सोमवार सुबह वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गए। रोमानिया के रास्ते घर वापस पहुंचे छात्र नूर आलम ने बताया कि वह एक मार्च को रोमानिया पहुंच गए थे, जहां भारत सरकार के निर्देश पर एक होटल में रुके हुए थे। रविवार देर रात उनकी भी फ्लाइट दिल्ली पहुंची और सोमवार को वह अपने घर लहबोली में सकुशल वापस आ गए हैं। छात्र ने बताया कि रोमानिया बार्डर उनसे काफी करीब था, इसलिए उन्होंने रोमानिया पहुंचने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि हंगरी सरकार ने भारतीय छात्रों का विशेष ध्यान रखा। इसके अलावा मंगलौर के दो अन्य छात्र पहले ही घर लौट चुके हैं।