क्राइम स्टोरी न्यूज़ : रुड़की कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा मिलापनगर निवासी वाजिद ने छह मार्च को पुलिस को तहरीर दी थी। वह रात के समय ई रिक्शा से जा रहा था। इसी बीच ई रिक्शा में दो युवक सवार हो गए। युवकों ने एक सुनसान गली में ई रिक्शा ले जाने को कहा इसके बाद वहां उनके स्कूटी सवार दो दोस्त और भी आ गए। उन्होंने डराते-धमकाते हुए नकदी और मोबाइल लूट लिया था। इसके बाद आरोपित धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने सोमवार को मोहनपुरा के पास सूचना के आधार पर लूट में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम आकाश उर्फ टिकू, तरुण उर्फ काका, रिकू निवासी गोलभट्टा, रुड़की और रामकुमार निवासी ऊजारी, टिब्बा, थाना थानेपुर, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी गोल भट्टा रुड़की बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल, स्कूटी और नकदी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि तीन मार्च को आकाश उर्फ टिकू, तरुण उर्फ काका तथा रामकुमार ने प्रदीप निवासी मोहनपुरा की ई रिक्शा से बैटरी भी चोरी की थी। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की बैटरी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।