क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। मजदूर के पुत्र से सऊदी अरब भेजने के नाम पर 1.65 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिला मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी पप्पू ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह जैनपुर झंझेडी के पास स्थित ईंट भट्टे पर सपरिवार काम करता है। शामली क्षेत्र निवासी एक युवक ईंट भट्टे पर झोलाछाप डॉक्टर है। 11 माह पूर्व झोलाछाप ने कहा था कि उसका जानने वाला एक व्यक्ति सऊदी अरब में युवकों को काम पर भेजता है। जहां पर महीने में अच्छी कमाई होती है। आरोप है कि इसी बात का झांसा देकर झोलाछाप ने सऊदी भेजने के लिए 1.65 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि अभी तक न पुत्र को सऊदी भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए। एसडीएम ने मंगलौर कोतवाल को मामले की जांच के आदेश दिए है।