रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली को कलियर निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 26 मार्च को 19 वर्षीय पुत्री जो कि बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, उसका गंगनहर से शव बरामद किया गया था। पुत्र के पास अज्ञात नंबर से मैसेज आए थे जिसमें पुत्री के आत्महत्या करने की बात लिखी थी। सोशल मीडिया पर भी पुत्री के शव की फोटो वायरल हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आरोप है कि एक युवक पुत्री को काफी समय से परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर पुत्री ने गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की थी। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर शारिक पुत्र छम्मन निवासी महमूदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।