रुड़की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। गीतांजलि विहार रुड़की निवासी अमिता शर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि कस्बे के शाहपुर गांव में उनकी कुछ भूमि खाली पड़ी हुई है। जिसको विक्रय किया गया था। लेकिन आरोपियों ने धोखाधड़ी करके विक्रय की गयी भूमि से अधिक भूमि की रजिस्ट्री करा ली है। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युनुस, याकूब, महबूब, यूसुफ, रचना, कलावती, सुनीता निवासी अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले मे केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।