रुड़की। कोर्ट के आदेश पर बुग्गावाला पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तेलपुरा निवासी फहीम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही ग्रामीण पर षड्यंत्र रचकर फर्जी कागजात तैयार कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फहीम निवासी तेलपुरा की तहरीर के आधार पर अब्दुल रहमान, बिलाल निवासी तेलपुरा, आबिद निवासी टोडा कल्याणपुर रुड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष बुग्गावाला प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।