पिथौरागढ़। पिएलएसएम महाविद्यालय पिथौरागढ़ के स्नातकोत्तर में छात्र-छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम हुआ। प्रतियोगिताओं में शिवांगी को मिस फ्रेशर व नरेश को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया। एलएसएम महाविद्यालय के गणित विभाग में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रभारी डॉ.दीपक कुमार तिवारी ने दीप जलाकर किया। कहा कि ब्रह्मांड में सभी कुछ गणित से ही प्रारंभ है। गणित ही सभी विषयों का सिरमौर है। सृष्टि की रचना के साथ ही गणित विषय का प्रारंभ हो गया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम व कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रिचा तिवारी ने किया। इस दौरान सोनल सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।