देहरादून। दून अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कोरोना योद्धा के पोस्टर लेकर सवाल किया कि उनका समायोजन मंत्री के ऐलान के अनुसार कब किया जाएगा। मांग है कि जल्द से जल्द उनका सेवा विस्तार या समायोजन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उनका मामला कैबिनेट में लाकर हल करने का आश्वासन दिया है। उधर, कर्मचारियों की कमी की वजह से लैब, दवा काउंटर, वार्डों, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, पीआरओ कार्यालय, इमरजेंसी आदि मे मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।