चम्पावत। मनिहारगोठ में ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस ने गोष्ठी का आयोजन किया। सीओ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांति पूर्वक और भाई चारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने को कहा है। रविवार को सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान ईद के पर्व को लेकर चर्चा हुई। कहा कि ईद पर पेयजल व्यवस्थाओं और विद्युत व्यवस्था सुचारु कराने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि इस दौरान कोई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, मनिहार गोठ इंचार्ज तेज कुमार, अमजत हुसैन, कलावती कापड़ी, किरन देवी, कादिर अली, आलम हुसैन, रियाकत हुसैद रहे।