देहरादून। गाड़ी धुलाई के दौरान दीपनगर में दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक गाड़ी धो रहे परिवार के दो लोगों की पिटाई कर उन्हें गंभीर चोटिल कर दिया। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि विवाद को लेकर उम्मती पत्नी सुलेमान निवासी दीपनगर ने तहरीर दी। कहा कि तीस अप्रैल की शाम वह घर में गाड़ी धो रहे थे। तभी नाली में पानी को लेकर पड़ोसी सुल्तान, फौन्न्नी और सुक्का से विवाद हो गया। आरोप है कि गाली गलौच करते हुए उन्होंने सुफयान और साजिद पर बांस के डंडे से हमला किया। दोनों को गहरी चोट लगी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।