रुड़की। थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी गौतम सोमवार रात को इमलीखेड़ा गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। इसी बीच युवक ने संदिग्ध परिस्थितयों में जहरीला पदार्थ खा लिया। रिश्तेदार उसे रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया हैं। अभी पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है।