हरिद्वार। एस.एम.जे.एन.कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी। मंगलवार को 10 हजार मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में बी.ए.चतुर्थ सेम के विपुल ने प्रथम, बी.कॉम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय व एम.कॉम. के मोहित कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद में बी.ए. चतुर्थ सेम के सौरभ शाह ने प्रथम, बी.कॉम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय तथा बी.कॉम. चतुर्थ सेम के सुमित सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) में बी.ए. षष्टम सेम की शिवानी ने प्रथम, बी.ए. चतुर्थ सेम की नेहा सिंह ने द्वितीय तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज अभय कुमार सिंह एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने चैम्पियन तथा समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि लेकर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए ।