रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में एक 40 वर्षीय युवक की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर क्षेत्र में भी दहशत रही। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेडी निवासी राधेलाल (40) कुछ समय पूर्व अपनी माता के साथ मुजफ्फरनगर चला गया था। दो दिन पूर्व वह अपनी माता के साथ अपने भाई से मिलने के लिए अपने पुश्तैनी घर पहुंचा था। शनिवार की रात वह घर की छत पर सो रहा था। रविवार सुबह राधेश्याम जब छत से नीचे नहीं आया तो परिजन जगाने के लिए ऊपर गए। देखा कि वहां राधेलाल का जला हुआ शव पड़ा है। परिवार की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही मिनटों में घटना की जानकारी आसपास के क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव रौथाण, एसएसआई रफत अली, उपनिरीक्षक दिनेश पंवार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि राधेलाल का शव बुरी तरह से जला हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पायेगा।