रुड़की। गेस्ट हाउस के पास से शनिवार देर रात एक जायरीन की कार चोरी हो गई। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरगाह साबिर पाक में झांसी यूपी निवासी फिरोज खान शनिवार को परिवार के साथ जियारत के लिए आए थे। फिरोज ने कार को कलियर अब्दाल साहब के पास एक गेस्ट हाउस के पास खड़ी की थी। रविवार सुबह जब वह कार लेने पहुंचे तो कार वहां से गायब मिली। आसपास पूछताछ की और सीसीटीवी चेक किए तो देखा कि एक युवक देर रात कार को चोरी करके ले जा रहा है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से कार चोरी करने वाले को जल्द ही पकड़ा जाएगा।