ऋषिकेश। जीआईजेड की कार्य प्रणाली में लापरवाही को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने नाराजगी जताई है। उन्होंने संस्था के साथ अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने नगर निगम और जीआईजेड संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। तकरीबन छह माह पूर्व जीआईजेड संस्था को चंद्रभागा पुल सहित शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता स्लोगन लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। मगर, आज तक उस पर कोई कार्य शुरू तक नहीं किया गया है। जबकि चारधाम यात्रा के लिए हजारों यात्री देश के विभिन्न प्रांतों से यहां रोज पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं के साथ संस्था के सदस्यों का व्यवहार भी सही न होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसको देखते हुए उन्हें जीआईजेड संस्था के साथ अनुबंध को समाप्त करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। बैठक में नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत व सभासद आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *