ऋषिकेश। डोईवाला क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज आंधी चली। आंधी के चलते डोईवाला के सन गांव में भारी नुकसान हुआ है। यहां गांव में बना पॉलीहाउस भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मंगलवार को डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्रा ने लेखपाल को मौके पर भेजकर जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि लेखपाल जयपाल सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है। सन गांव में स्थानीय ग्रामीण दीपक रावत का सोलर प्लांट से पंपिंग योजना के तहत पेयजल और सिंचाई के लिए नलकूप लगाया गया है। इसकी सोलर प्लेट आंधी से टूट गई है। इससे सोलर प्लांट की पंपिंग योजना को भारी नुकसान पहुंचा है। वही गांव में बना पॉलीहाउस भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पॉलीहाउस का स्ट्रक्चर और उसमें लगी सब्जियां का भारी नुकसान हुआ है।