श्रीनगर गढ़वाल।  श्रीनगर में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में दशहरे पर्व को लेकर पूरी तैयारियां कर दी गईं हैं। इसके लिए रामलीला कमेटी द्वारा श्रीनगर रामलीला मैदान में 40 फीट का रावण, 35 फीट का मेघनाथ तथा 30 फीट का कुंभकरण का पुतला बनाया गया। जो रामलीला में तीनों के वध होने के बाद जलाया जायेगा। इसके लिए रामलीला कमेटी द्वारा मंगलवार को तीनों पुतलों को रामलीला मैदान में खड़ा कर दिया गया। मुस्लिम समुदाय के मुजफ्फरनगर निवासी कारीगरों ने यह पुतले तैयार किये है। जिसमें शाहनवाज, शाहबाज, मुस्तकीम, फुरकान, जाहिर शामिल है। इससे पूर्व श्रीनगर रामलीला में आठवें दिन की लीला में अंगद रावण संवाद लीला का मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता अतर सिंह असवाल एवं चंडी प्रसाद द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा व सचिव दीपक उनियाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने दशहरें पर्व पर भगवान राम की जीत पर होने वाली लीला में अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को पहुंचने का आह्वान किया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *