नई टिहरी। राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध किया है। शिक्षकों ने सरकार से सभी पदों पर पदोन्न्ति की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि सरकार की ओर से प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का सभी शिक्षक विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी शिक्षकों के साथ अन्याय हैं, जो लंबे समय से विभाग में सेवा दे रहे हैं। संगठन ने सरकार से विभाग में निरंतर पूर्ण रुप से पदोन्नति किए जाने की मांग की है। विरोध करने वालों में बुद्धि प्रसाद भट्ट, डॉ. नरेंद्र गुप्ता, मनोज असवाल, चक्रधर प्रसाद भद्री, सतीश थपलियाल, मनिंदर सिंह, यशपाल राणा, उदयवीर राणा, विनोद नौटियाल, आनंद सजवाण, अर्जुन रावत, सुरेंद्र सजवाण, योगेंद्र चौधरी, राकेश बधानी, मोहन कुमार, आनंद उनियाल आदि शिक्षक शामिल रहे।