बगहा। बिहार में भारत नेपाल सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डुमरी गांव के निकट एक युवक शौच करने के लिये गया हुआ था। इस दौरान बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र संजय महतो (35) के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने वन विभाग कार्यालय में और वहा मौजूद गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। मामले की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे है। वन विभाग की टीम चार सौ वन कर्मियों के साथ आदमखोर बाघ को पकडऩे में लगी है।