सीतापुर। नगर के हनुमान मंदिर में स्थापित मां ज्वाला की ज्योति विसर्जन के लिए चली गई। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान नगर की ज्वाला जागरण कमेटी के सदस्यों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मांता की ज्योति को विदाई दी गई। गुरुवार की दोपहर मां ज्वाला जी जागरण कमेटी के सदस्यों ने मांता की ज्योत को इनोवा कार में रखकर तमाम नागरिकों माताओं बहनों और बच्चों के साथ विसर्जन की तैयारी की। जिसके दौरान श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल के साथ आतिशबाजी भी छुड़ाई। कमेटी के मुताबिक गत वर्षो की भांति इस बार भी माता की ज्योत को फर्रुखाबाद के घटिया घाट पर मां गंगा की गोद में विसर्जित किया जाएगा। इस विसर्जन जुलूस में नगर के तमाम गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहने उपस्थित रही।