गमगीन माहौल में सभी शवों का चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट पर दाह संस्कार किया गया। बरात में गई बस हादसे के 13 मृतकों के शव गुरुवार को लालढांग लाए गए। इसके बाद गमगीन माहौल में सभी शवों का चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट पर दाह संस्कार किया गया। गुरुवार को मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि यह दुख की घड़ी है। बरात में गई बस हादसे के 13 मृतकों के शव गुरुवार को लालढांग लाए गए। इस दौरान स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही प्रशासन की ओर से छह माह तक राशन और संदीप की शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने की बात कही। इसके अलावा उसके तीन वर्षीय भतीजे का नि:शुल्क आापरेशन कराने के निर्देश सीएमओ को दिए गए। दो दिन पहले लालढांग से बरात पौड़ी के डांडा तल्ला जा रही थी। इस दौरान सिमड़ी के समीप बस की कमानी का पट्टा टूटने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। जिस कारण हादसा हुआ।
