देहरादून। अल्मोड़ा के अस्पताल में पिछले दिनों शराब पीकर मरीजों का उपचार करने वाले डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुमोदन के बाद सचिव डॉ आर राजेश कुमार की ओर से इस संदर्भ में आदेश किये गए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि शराब पीकर उपचार किए जाने के मामले में शासन स्तर से जांच बैठाई गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।