ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने चरस और गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 200 ग्राम चरस और पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को पुलिस ने सीज किया हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम पुलिस टीम ने शमसान घाट चंद्रभागा के पास एक स्कूटर को रोका। चेकिंग के दौरान चालक भगत सिंह राणा पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी ग्राम पीपलडाली, चाह गडोलिया, घनसाली हाल निवास आदर्श ग्राम ऋषिकेश के पास से 200 ग्राम चरस बरामद की गई। उधर, हनुमान मंदिर कैनाल रोड के पास अनिकेत पुत्र तारालीन निवासी काले की ढाल, सर्वहारा नगर की कार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से पांच किलोग्राम गांजा मिला। कोतवाली एसएसआई डीपी काला ने बताया कि आरोपियों पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *