क्राइम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में एसडीआरएफ की ओर से कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव के गुर सिखाए गए। टीम ने बताया कि आपदा आने पर प्रशासन के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जाने जरूरी होते हैं। इससे जानमाल का नुकसान होने से बचाया जा सकता है। शुक्रवार को कार्यशाला में भूकंप आने पर बचाव, आगजनी होने पर आग को बुझाने के तरीके, बीमार को कृत्रिम सांस देने, किसी के जहर खाने पर उसे उल्टी कराने, गले में फंसी वस्तु को बाहर निकालने के तौर तरीके बताए गए। इसके साथ ही आपदा के दौरान किसी के चोटिल होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के अस्पताल तक पहुंचाने, किसी बहुमंजिला भवन में आग लगने पर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, कॉलेज के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल, मनमोहन चौहान, मनोज राणा, लोकेंद्र सिंह, लवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।