क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। शहर के अवैध निर्माण और कब्जों को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने नाराजगी जताई है। मेयर ने शुक्रवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाने पर जोर दिया। शुक्रवार को नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं ने निगम कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में अवैध निर्माण और कब्जों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिन पर संबंधित विभाग कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों और अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने एमडीडीए को अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लेने को कहा। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने को भी कहा। बैठक में एसडीएम ऋषिकेश एसएस नेगी, नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता एसएस रावत, उपखंड अधिकारी सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल, ऋषिकेश रेंजर एनएल डोभाल, एनएच से हरीश, पीडब्लूडी से राजेश चौहान, एनएच डोईवाला सीपी सिंह, तरुण लखेड़ा मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *