क्राइम स्टोरी न्यूज़ कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत बरस्वार संकुल के दो दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। महाकुंभ के दौरान आयोजित बालक वर्ग की 60 मी. दौड़ में तूणीखाल के ऋषभ ने पहला स्थान प्राप्त किया। 600 मी. दौड़ में इंटर कालेज सेंधीखाल के आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में बरस्वार की प्रियंका ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग ऊंची कूद में तूणीखाल की कामिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में इंटर कालेज सेंधीखाल की इशिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। विजेता प्रतिभागियों को इंटर कालेज बरस्वार के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी साधो सिंह बिष्ट ने पुरस्कृत किया।