क्राइम स्टोरी न्यूज़ श्रीनगर गढ़वाल। ममता बहुगुणा की गुमशुदगी मामले में न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर और चौरास की जनता ने एकजुट होकर देर सायं श्रीनगर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर व सीओ श्रीनगर को ज्ञापन भी दिया। जिसमें कहा गया कि कोर्ट ने ममता बहुगुणा प्रकरण में पुन: जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस प्रकरण में ममता के ससुराल पक्ष से पूछताछ कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। ममता के पिता राज जोशी और भाई प्रदीप जोशी ने ज्ञापन में कहा है कि उन्हें ममता की हत्या होने की आशंका है। पूर्व में इस प्रकरण की जांच गंभीरता से नहीं हो पाई है। जिससे आज भी ममता का कहीं सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि वह तीन साल से ममता को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ममता बहुगुणा की गुमशुदगी मामले में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। जब परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थानाध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल को मामले की पुनः विवेचना के आदेश दिए।