रुड़की। प्रशासन की ओर से कस्बे में अतिक्रमण हटाने के दूसरे दिन फिर से अतिक्रमण हो गया। सड़क पर ठेली आदि लगा दिए गए। इससे मुख्य बाजार चौराहे पर जाम लग गया। कस्बे में अतिक्रमण के चलते हर रोज जाम की समस्या बनी रहती है। इससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जाम से छुटकारा पाने के लिए नगर पंचायत, तहसील प्रशासन और पुलिस ने तहसील गेट, मुख्य बाजार से नई सड़क के किनारे अतिक्रमण हटवाया। लोगों ने फिर से दोबारा अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि फिर अतिक्रमण हटवाया गया है। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी गई। अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी