क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। सिकरौढ़ा मार्ग पर सीमेंट से भरा ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। इसमें सवार चालक और दो अन्य फंस गए। उन्हें आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ट्रक हाल्लुमाजरा चौक के पास अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के किनारे गहरी खाई में पलट गया। उसमें सवार चालक इस्तकार ने कूद कर जान बचाई लेकिन उसका सहायक इरशाद और मोनू ट्रक के अंदर फंस गए। सूचना पर ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रक के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। ट्रक चालक इस्तकार निवासी शाहपुर ने बताया कि ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे। इनमें किसी को भी कोई चोट नहीं आई हैं सब सुरक्षित हैं।