क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। शुक्रवार को लक्सर के अकोढा कलां गांव में गोली मारकर बीस साल के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे में मृतक के सगे चाचा, उसके बेटे और सहारनपुर निवासी उनके रिश्तेदार युवक को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी करने का पुलिस प्रयास कर रही है। लक्सर से सटे अकोढा कलां गांव निवासी शिवकुमार की अपने सगे भाई जगबीर से रंजिश चल रही है। शुक्रवार को शिव कुमार का बेटा विशाल 20 लक्सर के ही ओसपुर गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। समारोह में उसका चाचा जगवीर, चाचा का बेटा ऋतिक तथा चाचा का रिश्तेदार रजनीश पुत्र नाथीराम निवासी सिरसका जनपद सहारनपुर भी आए थे। समारोह के दौरान विशाल की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई थी। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत किया था। इसके बाद विशाल घर लौट आया था। आरोप है कि विशाल के चाचा जगवीर, उसके बेटे ऋतिक और रिश्तेदार रजनीश अकौढ़ा गांव पहुंचे और शिव कुमार के घर में घुसकर विशाल को गोली मार दी। गोली से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। अंतिम संस्कार करने के बाद मृतक के भाई शुगम ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मृतक के चाचा, उसके बेटे और रिश्तेदार के खिलाफ हत्या तथा षड्यंत्र की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशे दे रही है।